
टीवी डेस्क.इस नवरात्रिमेंइशिता गांगुली का माँ काली रूप एक मैथोलॉजिकलशो 'जय मां वैष्णो देवी' में दिखाई देगा। इशिता को पूर्ण रूप से काली अवतार में आने के लिए लगभग 4से 5घण्टे लगते है। अपने इस लुक लो लेकर इशिता बहुत उत्सुक है।
4-5 घंटे में होता था मेकअप : दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, इशिता गांगुली का कहना है कि "काली मांका अवतार लेना बहुत ही मुश्किल है, पूरे शरीर को कलर किया जाता है और वजनी मुण्डमाला, मुकुट, खप्पर सब पहनकर जब तैयार होती हूंतो एक बार देखकर मेरे खुद केरोएंखड़े हो जाते हैं। इस अवतार में आने के लिए लगभग 4से 5घंटे लगते है। यह अवतार मेरे लिए बहुत खास है क्योकि मैं खुद काली माँ की बहुत बड़ी भक्त हूँ।"
इन शोज में भी आ चुकी हैं नजर : इशिता की माँ को उनका यह काली माँ का लुक बहुत पसंद आया और खासतौर से उनके कोलकाता के रिश्तेदार बहुत उत्सुक है उनको इस अवतार में शो में देखने के लिए।इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'इश्क़ का रंग सफ़ेद', 'लाल इश्क़' जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/bollywood/tv/news/ishita-ganguly-first-look-as-maa-kaali-in-jai-maa-vaishno-devi-01653027.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें