About

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

वहीदा रहमान और प्रियदर्शन को मिलेगा मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान

भोपाल.मध्‍यप्रदेश सरकार निर्देशकप्रियदर्शन और अभिनेत्रीवहीदा रहमान को राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान से सम्मानित करेगी। इसके तहत दो लाख की सम्‍मान राशि भेंट की जाएगी। सरकार द्वारा सिनेमा, साहित्‍य, पारम्‍परिक कलाओं, समाजसेवा, सांस्‍कृतिक समरसता, सद्भाव आदि के क्षेत्र में स्‍थापित प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय सम्‍मानों की शुक्रवार कोघोषणा कर दी गई है। इन सम्‍मानों का निर्णय चयन समिति की सर्वसम्‍मत अनुशंसा के आधार पर किया गया है।

10 लाख रुपए का राष्‍ट्रीय महात्‍मा गांधी सम्‍मान 2018 के लिए पुणे की संस्‍था लोकायत को प्रदान किया जाएगा। भारतीय भाषाओं की कविता के लिए 2017 का राष्‍ट्रीय कबीर सम्‍मान हिंदी कवि नरेश सक्‍सेना तथा 2018 का येसम्‍मान तेलुगु कवि गोरटी वेकन्‍ना को प्रदान किया जाएगा। इस सम्‍मान तहत तीन लाख की राशि भेंट की जाती है।

कवि राजेश जोशी और लेखक मंजूर एहतेशाम को भी सम्मान

हिन्‍दी साहित्‍य के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान 2017 के लिए राजेश जोशी तथा 2018 के लिए मंजूर एहतेशाम को प्रदान किया जाएगा। मंचीय कविता के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय कवि प्रदीप सम्‍मान 2018 के लिए नई दिल्‍ली के कवि अशोक चक्रधर को दिया जाएगा। इसमें दो लाख की राशि प्रदान की जाती है।

यशवंत व्यास औररवीश कुमार को शरद जोशी सम्मान

शासन द्वारा व्‍यंग्‍य, ललित निबंध, पत्र लेखन, डायरी, रिपोर्ताज आदि विधाओं के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय शरद जोशी सम्‍मान वर्ष 2017 के लिए व्‍यंग्यकारयशवंत व्‍यास तथा 2018 के लिए टीवी पत्रकार एवं लेखक-विचारक रवीश कुमार को दिया जाएगा।

शम्सुर्रहमान फारुखी को इकबाल सम्मान

उर्दू साहित्‍य के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय इकबाल सम्‍मान प्रख्‍यात लेखकों श्री शम्‍सुर्रहमान फारुखी को वर्ष 2017 के लिए तथा गजनफर अली को 2018 के लिए प्रदान किया जायेगा। आंचलिक कलाओं के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय तुलसी सम्‍मान 2017 के लिए चित्रकारकैलाशचन्‍द्र शर्मा, जयपुर और विक्रम यादव को वर्ष 2018 के लिए दिया जाएगा। राष्‍ट्रीय देवी अहिल्‍या सम्‍मान वर्ष 2017 से उज्‍जैन की कृष्‍णा वर्मा को और वर्ष 2018 का यह सम्‍मान बिहार की शांतिदेवी झा को दिया जाएगा। इसमें दो लाख की सम्मान राशि दी जाएगी।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वहीदा रहमान भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम है।


source https://www.bhaskar.com/bollywood/news/waheeda-rehman-and-priyadarshan-received-national-kishore-kumar-award-for-madhya-pradesh-01651885.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें